Q. “सरकार की सभी शक्तियां और सभी प्राधिकरण-विधायी, कार्यकारी और न्यायिक लोग लोगों से व्युत्पन्न होते हैं और इसका उपयोग इस संविधान के अनुसार या उसके तहत स्थापित संगठनों के माध्यम से भारत के राष्ट्रमंडल में किया जाएगा।”
उपर्युक्त लेख निम्नलिखित में से लिया गया है (जिसे कुछ विद्वानों द्वारा “भारत के राष्ट्रमंडल का संविधान” कहा गया है)?