A

Admin • 802.91K Points
Coach

Q. ठंडा एक ने अपनी सिद्धांत को किस शीर्षक से सिद्ध किया था

  • (A) संज्ञानात्मक अधिगम
  • (B) अधिगम के प्रयास एवं भूल
  • (C) संकेत अधिगम
  • (D) स्थान अधिगम

Explanation by: Admin

ठंडा (Thorndike) ने "अधिगम के प्रयास एवं भूल" (Trial and Error Learning) सिद्धांत को प्रस्तुत किया था। उनके अनुसार, जीव अपनी गलतियों और प्रयासों से सीखते हैं। जब किसी कार्य को करने में कोई विशेष प्रयास सफल होता है, तो उसे जीव भविष्य में दोहराता है।

यह सिद्धांत मुख्य रूप से "सिद्धांत का कानून" (Law of Effect) पर आधारित था, जिसमें उन्होंने यह कहा था कि जो भी व्यवहार सकारात्मक परिणाम देता है, वह अधिक बार दोहराया जाता है, जबकि जो नकारात्मक परिणाम देता है, वह व्यवहार कम किया जाता है।

इसलिए, (B) अधिगम के प्रयास एवं भूल सही उत्तर है।

You must be Logged in to update hint/solution

Discusssion

Login to discuss.

Be the first to start discuss.