A

Admin • 670.22K Points
Coach

Q. दूर संचार में प्रयोग में लायी जाने वाली विद्युतचुम्ब्कीय तरंगे ________ होती है।

  • (A) पराबैंगनी
  • (B) दृश्यक
  • (C) अबरकत
  • (D) शुक्ष्म तरंगें

Explanation by: Admin

दूरसंचार (Telecommunication) में प्रयोग की जाने वाली विद्युतचुंबकीय तरंगें मुख्य रूप से रेडियो तरंगें और सूक्ष्म तरंगें (Microwaves) होती हैं।

विकल्पों का विश्लेषण:

(D) सूक्ष्म तरंगें (Microwaves) – सही उत्तर

  • सूक्ष्म तरंगें मोबाइल संचार, सैटेलाइट कम्युनिकेशन, वाई-फाई और रडार सिस्टम में प्रयोग की जाती हैं।
  • इनकी तरंगदैर्घ्य (Wavelength) लंबी होती है, जिससे वे आसानी से लंबी दूरी तक संचार कर सकती हैं।

(A) पराबैंगनी (Ultraviolet) – गलत

  • पराबैंगनी किरणें मुख्य रूप से चिकित्सा, जीव विज्ञान और सैनिटाइजेशन में उपयोग होती हैं, लेकिन संचार में नहीं।

(B) दृश्यक (Visible) – गलत

  • दृश्यमान प्रकाश तरंगें मनुष्य द्वारा देखी जा सकती हैं, लेकिन इनका उपयोग संचार में नहीं किया जाता।

(C) अबरक्त (Infrared) – गलत

  • अबरक्त तरंगें टीवी रिमोट, हीट सेंसर और शॉर्ट-रेंज कम्युनिकेशन में उपयोग होती हैं, लेकिन लंबी दूरी के दूरसंचार में नहीं।

इसलिए, सही उत्तर है:

(D) सूक्ष्म तरंगें (Microwaves)

You must be Logged in to update hint/solution

Discusssion

Login to discuss.

Be the first to start discuss.